सिटीपोस्टलाइव डेस्क :राज्य के तेज तर्रार चार आईपीएस अधिकारी एक महीने के लिए Mid Career Training Programme के लिए हैदराबाद में रहेगें यानी बिहार से बाहर रहेगें. आइजी मद्य निषेध, अपराध अनुसंधान विभाग, रत्न संजय कटियार, दरभंगा और भागलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार , विनोद कुमार और डीआइजी विकास वैभव 14 मई से 1 जून तक हैदराबाद के सरदार बल्लभ भाई पटेल, नेशनल पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग करेंगे. बिहार सरकार के गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने आज शनिवार को इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है.
.गौरतलब है कि उक्त चारों अधिकारियों को ‘फोरेन कंपोनेन्ट’ हेतु आयोजित ‘मीड कॅरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-4’ के प्रशिक्षण के लिए नामित किया गया है. जब ये अधिकारी ट्रेनिंग में रहेगें उस दौरान उनका कार्यभार कौन संभालेगा, अभीतक सरकार ने कोई निर्देश जारी नहीं किया है.