5 लाख की सुपारी देकर CRPF जवान की करवाई हत्या, जाने पूरा मामला

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के जहानाबाद जिले में सीआरपीएफ के पूर्व जवान की हत्या सुपारी किलर्स की सहायता से करवा दी गयी. यह घटना कड़ौना ओपी क्षेत्र के लोदीपुर गांव के समीप एनएच के पास हुई. दिनदहाड़े हुई सीआरपीएफ के पूर्व जवान की हत्या के बाद जहानाबाद में सनसनी फैल गयी.

दरअसल, सीआरपीएफ में तैनात एक जवान जो अपनी दोस्त की पत्नी पर गंदी नजर रखता था ने सुपारी किलर्स की मदद से दोस्त की हत्या करवा दी. इस मामले में पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन शूटर्स के अलावा हत्या की सुपारी देने वाले एक सीआरपीएफ जवान को भी गिरफ्तार कर लिया है.

खबर के मुताबिक, इस घटना में इस्तेमाल हुए देशी कट्टा बरामद कर लिया गया है. वहीं इस संबंध में एसपी मीनू कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि, मृतक पूर्व सीआरपीएफ जवान जितेंद्र कुमार का दोस्त दयानंद पासवान उनकी पत्नी से प्यार करता था. वहीं मृतक का ममेरा भाई लवकुश उसकी कैंटीन को हड़पना चाहता था और इसी बात को लेकर दोनों लोगो ने नालंदा ज़िला के नूरसराय के रहने वाले धनंजय नट और पटना के बख्तियारपुर के रहने संतोष नट को पांच लाख रुपये की सुपारी देकर जितेंद्र कुमार की हत्या करा दी.

इसके साथ ही एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि इस मामले का पूरा खुलासा सीसीटीवी फूटेज के द्वारा किया गया. इसमें से सुपारी के तौर पर लवकुश ने दो लाख और दयानंद पासवान ने एक लाख रुपये दिया था. सुपारी के दो लाख रुपये बाकी थे. इस घटना से एक और शूटर भी जुड़ा है जिसकी गिरफ्तारी होनी बाकी है.

Share This Article