बीजेपी के बाद अब जदयू ने शक्ति सिंह पर साधा निशाना, इस्तीफे की मांग को लेकर कही यह बात

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के ट्वीटर के जरिये इस्तीफे की मांग को लेकर राजनीति में हलचल मच गयी है. बीजेपी और जदयू के नेता शक्ति सिंह को अपने निशाने पर ले रहे हैं. इस मामले में पहले बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने निशाना साधा था और कहा था कि, कांग्रेस की राजनीति अब सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित है.

वहीं अब इस मामले में जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया दी है और निशाना साधा है. शक्ति सिंह गोहिल द्वारा बिहार कांग्रेस की जिम्मेदारी से मुक्त होने का आग्रह पर राजीव रंजन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, कांग्रेस की बिगड़ती सेहत से पल्ला झाड़ने की कोशिश है.

बता दें कि, कांग्रेस के  बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने पार्टी नेतृत्व से गुजारिश की है कि मुझे प्रभार से मुक्त किया जाए और कोई आम जिम्मेदारी दी जाए. उन्होंने ये बात ट्वीट कर कही है.

Share This Article