डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह ने निर्धन एवं असहायों को कम्बल वितरण किया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : अपने जीवन में खुशियों के पल का लोग कई प्रकार से आनंद उठाते हैं। कोई सेवा के कार्य तो कोई अपनों के साथ मिल बैठ कर किसी ना किसी रूप से आनंदित होने वाले कार्य कर खुशी बांटता है। उसी कड़ी में आज डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह ने अपने होटल बुध विहार में पुत्री श्रेया मेहता की सांतवी जन्म दिन सहभोज के सहित निर्धन एवं असहायों को कम्बल वितरण कर अपनों के साथ इस शुभ अवसर का आनन्द उठाया।

डेहरी विधायक फते बहादुर सिंह ने अपनी पुत्री श्रेया मेहता के जन्म दिन के अवसर राजद के कनीय , वरीय कार्यकर्त्ताओ एवं पदाधिकारी गण के साथ डेहरी नगर के लगभग दो हजार से अधिक निर्धन असहाय पुरुष, महिलाओं एवं बुजुर्गों को ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए कम्बल वितरण करके जन्म दिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर कम्बल वितरण करते हुए विधायक फते बहादुर सिंह ने भावविभोर होकर कहा कि ईश्वर ने मानव जीवन परोपकार कार्य हेतु पिछले जन्म के पुण्य कार्य के प्रतिफल में दिया है।

हमें किसी ना किसी खुशी के अवसर पर गरीब और असहाय लोगों की सेवा कर अपने खुशी को व्यक्त करना चाहिए। मानवीय संवेदना को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में धारण कर ले तो सम्पूर्ण जगत खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकता है। कम्बल वितरण के समय  विद्याधर विद्यार्थी उर्फ गुड्डू जी, डॉ.जयनाथ वर्मा, असलम कुरैसी, भगवान सिंह यादव, मुस्तफा अंसारी, श्याम राज यादव, पीर मोहम्मद राइन, प्रकाश पासवान, धनंजय सिंह यादव , अख्तर अंसारी सहित अन्य राजद के वरीय कनीय कार्यकता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे और उनकी पुत्री श्रेया को आशीर्वाद दिया।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

Share This Article