तेजस्वी पर JDU का बड़ा हमला, ढोंगी, फरेबी, अपराधियों के पनाहगार और अत्याचारी बताया

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इन दिनों नीतीश सरकार को गिराने की बात कही जा रही है. इतना ही नहीं राजद तेजस्वी यादव को खरमास के बाद मुख्यमंत्री बनाने का दावा भी कर रही है. इस बीच जदयू का बड़ा हमला सामने आया है. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी को तेजस्वी हैं 21वीं सदी के नास्त्रेदमस यानि भविष्यवक्ता तो बतया ही साथ ही, साथ ही ढोंगी, फरेबी, अपराधियों के पनाहगार और अत्याचारी भी बताया है. ये सारी बात कविता के माध्यम से जदयू प्रवक्ता ने कही है.

नीरज कुमार ने दो ट्वीट करते हुए जमकर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि “21वीं सदी का नास्त्रेदमस” अपनी कुंडली पर बैठा कुंडलीबाज, सरकार के भविष्य पर बोले जालसाज़। ढोंगी, फरेबी की कैसी कशमकश, खुद को बताता 21वीं सदी का नास्त्रेदमस. उन्होंने आगे लिखा जाली के भीतर का भाषाई जाल को सुनो, पिंजरे के भीतर से दागी को सुनो। 26 साल में 26 सम्पति बनाने वाले को सुनो, बेच डाला जिसने ईमान उस बदनाम की सुनो। भविष्यवाणी करता भ्रस्टाचारी के राजनैतिक जमात को सुनो, अपराधियों के पनाहगार अत्याचारी को सुनो।

बता दें नास्त्रेदमस दुनिया के सबसे बड़े भविष्यवक्ता थे, जिन्होंने 21वीं सदी में भारत के विश्वशक्ति बनने की भविष्यवाणियां की हैं. नास्त्रेदमस बताकर नीरज ने उन्हें भविष्यवाणी करने वाला बताया है. जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं. जिसके साथ उन्होंने कड़े शब्दों में उन्हें ढोंगी, फरेबी, अपराधियों के पनाहगार और अत्याचारी भी बता दिया है.

Share This Article