सिटी पोस्ट लाइव : केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती की ओर से आयोजित बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में कदाचार व दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में कुल 19 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इनमें 16 फर्जी अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी पत्रकारनगर, 1 कंकड़बाग तथा 2 फर्जी अभ्यर्थी दरभंगा में पकड़े गये।
केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती के विशेष कार्य पदाधिकारी कमलाकांत प्रसाद के मुताबिक बिहार पुलिस संगठन में चालक सिपाही के रिक्त 1722 पदों पर लिखित परीक्षा राज्य के 5 जिलों सारण, गया, दरभंगा, पटना व भागलपुर में कुल 86 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित की गई थी।
इस लिखित परीक्षा के लिए कुल 55054 अभ्यर्थियों को ई प्रवेश पत्र जारी किया गया था। लिखित परीक्षा के दौरान पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र स्थित टीपीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर बक्सर निवासी श्रीकांत को वैशाली राजापाकड़ निवासी राकेश के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा गया।
इसी प्रकार कदाचार करते और दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पत्रकारनगर के कॉलेज ऑफ कामर्स परीक्षा केंद्र पर कुल 16 अभ्यर्थी पकड़े गये। दरभंगा में कुल 2 अभ्यर्थी पकड़े गये। इनमें एक को ब्लूटूथ से नकल करते तथा दूसरे को चिट पुर्जा के साथ पकड़ा गया।
पकड़े गये इन सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ संबंधित थानों में केस दर्ज कराया गया है। जहां से पकड़े गये अभ्यर्थियों को पुलिस ने जेल भेज दिया। बताया कि परीक्षा के दौरान सभी अभ्यर्थियों की फोटो तथा अंगूठे का निशान बायोमेट्रिक विधि से लिया गया है।