मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने दो करोड़ की कीमत की शराब जब्त की है. इस धंधे में लिप्त दो कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. शराब को एक ट्रक में आलू के बीच छिपाकर लाये जाने की गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने यह सफलता पाई है.
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार को शराब की एक बड़ी खेप बरामद करने में कामयाबी हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक ने अपनी टीम के साथ धावा बोलकर दो करोड़ की कीमत की शराब जब्त की है. इस धंधे में लिप्त दो कारोबारियों को गिरफ्तार भी किया है. शराब को एक ट्रक में आलू के बीच छिपाकर लाये जाने की गुप्त सूचना पर कारवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने यह सफलता पाई है. उत्पाद विभाग के अधिकारियों के अनुसार चालाकी से आलू के बीच शराब छिपाकर लाई जा रही थी, जिसे जिले के करजा थाना के मड़वन में उतारा जाना था.गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु की टीम आ धमकी. ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. पड़ताल शुरू हुई तो टक में आलू के ढेर के नीचे शराब की सैकड़ों पेटियां मिली. उत्पाद विभाग ने ट्रक को कब्जे में ले लिया और दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद अधीक्षक के अनुसार ट्रक में शराब की 6 सौ से ज्यादा कार्टन पाए गए हैं. जिसकी अनुमानित कीमत दो करोड़ रुपये बतायी जा रही है. शराब की यह खेप पूरे सिंडिकेट ने मिलकर मंगवाई है जिसकी तलाश में उत्पाद विभाग ने ये कार्रवाई की है. उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने कहा कि इस सिंडिकेट में शामिल लोगों के बारे में भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है.