राघवेन्द्र .
अमीरे शरियत बिहार, झारखंड -ओड़ीशा के मौलाना वाली रहमानी की अगुआई में होगा कांफ्रेस. सभी धर्म के लोग होंगे शामिल.
सिटीपोस्टलाईव :पटना के गांधी मैदान में 15 अप्रैल को आयोजित होनेवाले ” धर्म बचाओ, देश बचाओ कांफ्रेंस,” में हिंदु, सिख, इसाई सहित विभिन्न धर्मों के लोग शामिल होंगे. अमीरे शरियत बिहार, झारखंड व ओड़ीशा के मौलाना वाली रहमानी की अगुआई में यह कांफ्रेस आयोजित हो रहा है .आयोजकों का कहना है कि यह कांफ्रेस किसी भी पार्टी या धर्म के खिलाफ नहीं है .इसका मकसद धार्मिक माहौल बिगाड़कर अपना स्वार्थ साध रहे लोगों की पहचान कर उन्हें चेतावनी देना है . इस कांफ्रेंस के जरिये धार्मिक सौहार्द्र और भाईचारा का संदेश दिया जाएगा.
आयोजकों का कहना है कि हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है। यहां सभी जाति और धर्म के लोगों को जीने और बराबरी का हक संविधान ने दिया है लेकिन कुछ लोग स्वार्थ में धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रहे हैं .इस कांफ्रेस का मुख्य उद्देश्य लोगों को शांति के मार्ग का अनुसरण करने को प्रेरित करना है. इस सम्मलेन में किसी भी धर्म के खिलाफ आवाज नहीं उठाया जाएगा और ना ही कोई नारा लगेगा