सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी को लेकर बड़ी खबर है। कोरोना को लेकर पटना के एम्स में इलाज करा रहे पूर्व मुख्यमंत्री को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। जीतन राम मांझी कोरोना को मात देकर घर लौट आए हैं।
बता दें कि पिछले दिनों कोरोना संक्रमण के कारण उनकी तबीयत बिगड़ी गई तो पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के आईसीयू में भर्ती कराया गया था।दो दिनों पहले खुद मांझी ने भी ट्वीट कर कहा है कि उनकी तबीयत अब ठीक हो रही है तथा वे जल्द ही अस्पताल से बाहर आ जाएंगे।
गौरतलब है कि एम्स में उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। डॉक्टरों के मुताबिक फेंफड़े में संक्रमण के कारण उन्हें परेशानी थी। अस्पताल में मेडिकल टीम उनकी लगतार निगरानी कर रही थी। बता दें कि जीतन राम मांझी बीते 13 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। खुद उन्होंने ही ट्वीट कर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी थी। इसके बाद चार दिनों तक वे अपने घर पर ही रहे, लेकिन तबीयत बिगड़ जाने पर डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। उनके परिवार में बहू और पोती को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।
बता दें कि जीतन राम मांझी के कोरोना संक्रमित होने के बाद हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को टाल दिया गया था। अब जनवरी के पहले हफ्ते में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है।