मनचलों ने नव वर्ष पर पिकनिक मना रहे पुत्र और पुत्रवधू के साथ महिला से की छेड़छाड़

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में देर शाम नए वर्ष का अपने पुत्र एवं पुत्रवधू के साथ जश्न मनाने पहुंची महिला के साथ मनचलों ने छेड़खानी की कोशिश की और जब महिला के पुत्र विपुल कुमार के द्वारा इसका विरोध किया गया तो सभी आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। मामला नगर थाना क्षेत्र के नौलखा मंदिर की है । बताया जा रहा है कि वीरपुर की रहने वाली कविता देवी अपने पुत्र विपुल कुमार एवं पुत्रवधू के साथ नौलखा मंदिर में नववर्ष का जश्न मनाने आई थी और जब वह वापस अपने घर लौट रही थी तो सड़क किनारे कुछ मनचले लड़के अपनी बाइक लगाकर खड़े थे ।

भीड़ भाड़ की वजह से विपुल कुमार की बाइक उन लड़कों की बाइक से थोड़ा सट गई और इसी बात पर उन लड़कों ने पहले विपुल कुमार से मारपीट शुरू की और बाद में विपुल की मां कविता देवी का हाथ पकड़कर खींचने लगे। बाद में हो हंगामा देख सारे लड़के वहां से फरार हो गए। लेकिन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक आरोपी युवक के साथ साथ महिला के पुत्र विपुल कुमार को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Share This Article