सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आज नये सियासी संकेत देकर की महागठबंधन में एंट्री को लेकर सीएम नीतीश के नाम पर विचार किया जाएगा बिहार की सियासत को गरमा दिया था लेकिन अब इस पर सीएम नीतीश कुमार ने पानी फेर दिया है।
आज साल के पहले दिन लंबे अरसे बाद नीतीश कुमार पुराना सचिवालय पहुंचे। पुराना सचिवालय में उन्होंने समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार जब पुराना सचिवालय से बाहर निकले तो उन्होंने बिहार में सियासी संकट को लेकर चल रही तमाम अटकलों को खारिज कर दिया।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में कोई सियासी संकट नहीं है और सरकार अपना काम बखूबी कर रही है। नीतीश कुमार ने कहा कि उनके कामकाज करने का तरीका अलग रहा है। वह शासन के हर पहलू को पहले खुद देखते हैं और फिर आवश्यकता मुताबिक योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम करते हैं।
दरअसल आज नए साल में पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने बिहारवासियों को बधाई देते हुए नीतीश कुमार को लेकर बड़े संकेत दिए। राबड़ी देवी ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर महागठबंधन में शामिल करने पर पार्टी के नेता विचार करेंगे। राबड़ी के इस बयान के बाद बिहार की सियासत में अचानक उबाल आ गया ।अब तक पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए लालू परिवार की ओर से राबड़ी देवी के बयान ने बिहार के सियासत में बड़ी उथल-पुथल की उम्मीद की जाने लगी
थी।