सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह को स्कॉर्ट कर रहा वाहन झारखंड के पलामू जिले में मेदिनीनगर-औरंगाबाद मार्ग पर आज शुक्रवार को छत्तरपुर के बटाने मोड़ के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में एक जवान की मौत हो गयी है. इस घटना में 6 से 7 पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार बिहार के औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह को पलामू प्रमंडल के लातेहार के कार्यक्रम में भाग लेने जाना था.
इसी को लेकर पलामू की छत्तरपुर पुलिस सासंद सुशील कुमार सिंह को सुल्तानी घाटी के पास स्कॉर्ट करने गयी थी. इसी दौरान छतरपुर पुलिस का वाहन सुल्तानी से लौटने के दौरान बटाने मोड़ के समीप एनएच-98 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक सिपाही की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. इस घटना में 6 से 7 पुलिस के जवान गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी घायलों का इलाज छत्तरपुर के अनुमंडलीय अस्पताल में चल रहा है.
विकाश चन्दन की रिपोर्ट