City Post Live
NEWS 24x7

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रशासन नए स्ट्रेन के कोरोना को लेकर अलर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर काफी सावधानी बरती जा रही है। रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर इसको लेकर विशेष एहतियात बरती जा रही है। इसे लेकर एयरपोर्ट पर दिल्ली सहित दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने वाले विमानों की यात्रियों के रांची आगमन के बाद विशेष जांच की जा रही है , ताकि कोरोना के नए स्ट्रेन का संक्रमण झारखंड में ना फैल सके।
इस संबंध में एयरपोर्ट निर्देशक विनोद शर्मा ने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है। नए वर्ष पर भारी संख्या में बाहर के रहने वाले लोग अपने घर रांची से विभिन्न जिले में पहुंच रहे हैं। इसलिए यात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर सैनिटाइजेशन और यात्रियों की स्क्रीनिंग काफी बारीकी से की जा रही है । इससे अगर किसी यात्री में संक्रमण का लक्षण दिखे तो उसे तुरंत ही आइसोलेट किया जा सके।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.