सिटी पोस्ट लाइव: अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधयाकों बीजेपी में शामिल होने के बाद राजनीति में नेताओं के बीच बयानबाजी लगातार बनी हुई है. वहीं राजद के द्वारा जदयू को दिए जाने वाले ऑफर के बाद भी राजद और जदयू के बीच वार-पलटवार जारी है. दरअसल, श्याम रजक ने जदयू के 17 विधायक के राजद के संपर्क में होने की बात कही थी.
वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने श्याम रजक के बयान पर पलटवार किया है. इसके साथ ही वशिष्ठ नारायण सिंह ने श्याम रजक को नसीहत देते हुए कहा कि, अपना घर संभालने की जरुरत है. राजद किसी दूसरे को देखने के बजाय अपना घर संभाले, क्योंकि उन्हें इसकी ज्यादा जरुरत है. आज जदयू मजबूत है और पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ खड़ी है.
वहीं अब 10 जनवरी को जदयू कार्यालय में जदयू राज्यकारिणी की बैठक की जाएगी. जिसमें जदयू के करीब 300 नेता और कार्यकर्ता शामिल होने वाले हैं. इस बैठक में जदयू के आगे की रणनीति तय की जाएगी. इसके साथ ही राज्य के राजनीतिक हालात पर भी चर्चा हो सकती है.