पटना में रेलवे के लोको पायलट को गोली मार की हत्या, वहीं बेटे की हालत गंभीर

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में जमीनी विवाद को लेकर हत्या के मामले बढ़ रहे हैं. तो वहीं मुख्यमंत्री द्वारा बिहार में अपराध पर लगाम लगाने को लेकर लॉ एंड आर्डर पर किये जाने वाले मीटिंग भी फेल होती दिख रही है. दरअसल, यह मामला राजधानी पटना की है. जहां के दाना पुर में कुछ हथियार बंद अपराधी एक रेलवे के लोको पायलट के घर में घुसकर उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसके बाद पायलट की मौके पर ही मौत हो गयी. तो वहीं इस दौरान पायलट का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना राजधानी के खगौल थाने के जमालुद्दीनचक गांव में सोमवार की रात करीब सवा नौ बजे की है. जब घर में घुसे हथियारबंद अपराधियों ने दानापुर रेल मंडल के लोको पायलट (पैसेंजर) सत्येंद्र सिंह उर्फ सत्येंद्र महतो (55 वर्ष) के सीने और सिर में तीन गोलियां मारी. जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वही अपराधियों की गोली लगने से लोको पायलट के बेटे अभिजीत कुमार (16 वर्ष) को गंभीर हालत में सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना के पीछे भूमि विवाद को कारण बताया जा रहा है. इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोको पायलट के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों की मानें तो छापेमारी कर पुलिस ने नामजद आरोपित विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में अन्य अपराधी भी शामिल हैं जिसकी छानबीन की जा रही है और जल्द ही उन सभी अपराधियों की भी गिरफ्तारी की जाएगी.

Share This Article