कोयंबटूर से एयरलिफ्ट करा वापस आयी 24 में से 20 लड़कियों को आज मिलेगा नियुक्ति पत्र

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर श्रम विभाग तथा फिया फाउंडेशन, एसीसी सीमेंट तथा आसरा संस्था के सहयोग से तमिलनाडु के कंपनी में काम कर रहे 24 बच्चियां जिन्हें एयरलिफ्ट कर राज्य-जिला वापस लाया गया था, उनमें से 20 बच्चियों ने आज चाईबासा परिसदन में राज्य की महिला, बाल विकास मंत्री  जोबा मांझी, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा तथा जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु से मुलाकात किया। मुलाकात के उपरांत सभी 20 बच्चियों को सुरक्षा व्यवस्था के साथ वाहन से रांची रवाना किया गया, जहां इन सभी लड़कियों को मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के द्वारा सरकार गठन के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में नवस्थापित वैलेंसिया एप्पल टेक्सटाइल कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उक्त अवसर पर जिला उपायुक्त  अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी, परियोजना निदेशक आईटीडीए सुनील कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि यह काफी हर्ष की बात है कि हमारी जो बच्चियां तमिलनाडु में प्रताड़ित की गई थी तथा राज्य के मुख्यमंत्री के निर्देश में सभी को एयरलिफ्ट करा कर वापस अपने राज्य में लाया गया है, उन सभी को कल सरकार गठन के प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के कर कमलों से जॉब ऑफर लेटर दिया जाएगा तथा जिस कंपनी का नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है वह कंपनी रांची में ही अवस्थित है तथा जनवरी माह से ही कंपनी का कार्य प्रारंभ होने वाला है। उपायुक्त के द्वारा सभी से अपील की गई कि यदि किसी भी श्रमिक को यदि कंपनी के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है या श्रम विभाग के तय मानक के अनुरूप जो लाभ मिलना चाहिए उससे कम लाभ मिलता है या प्रताड़ना की कोई भी बात रहती है तो कृपया श्रम विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।

Share This Article