कोहरा बना हादसे का कारण, एक की हुई मौत तो वहीं 12 लोग घायल

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में ठंड दिन-प्रतिदिन बढती ही जा रही है. जिसके कारण कोहरा एयर धुंध की स्थिति पैदा हो रही है. विसिबिलिटी कम होने के कारण वाहनों के चालकों को गाड़ी चलने में तकलीफ हो रही है. इसी बीच अररिया में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. यह घटना जिले के फारबिसगंज में फोरलेन हाईवे NH 27 पर हुई.

दरअसल, कोहरे के कारण बस-ट्रक और ट्रैक्टर की आपस में टक्कर हो गयी. जिसके बाद एक बस कंडक्टर की मौत हो गयी तो वहीं लगभग 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद सड़क पर भीड़ इकट्ठा होने लगी जिसके बाद जाम की स्थिति पैदा हो गयी.

इस हादसे की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर डीएसपी पहुंचे और जाम छुड़ाने लगे. जानकारी के मुताबिक, मृतक वैशाली का रहनेवाला था. ट्रैक्टर पर भाड़ी मात्रा में आलू लड़ा था और बस मोतिहारी में जा रही थी. कोहरे के कारण पहले भी कई सड़क घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे में वाहन के चालकों सतर्कता बरतने की ज़रुरत है.

Share This Article