सिटी पोस्ट लाइव: आज चौथे दिन भी जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल जारी है. जिसकी वजह से कई मरीज बिना इलाज कराये ही वापस लौट रहे हैं तो वहीं कई बड़े ऑपरेशन भी टाल दिए गए हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक, मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने विभाग के कहने पर जूनियर डॉक्टरों को समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन किसी भी तरह की सहमति नहीं बन पाई.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. बिमल कारक और प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधियों से बातचीत की और यह बातचीत लगभग डेढ़ घंटे तक चली. इस लंबी बातचीत के बावजूद जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल तोड़ने को राजी नहीं हुए. हड़ताल रहने के कारण एनएमसीएच में दो मरीजों की जान चली गई. वहीं कई विभागों में भर्ती मरीजों ने इलाज की सुविधा नहीं होने की शिकायत की. वहीं अब तक अस्पताल के ओपीडी में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या में करीब 50 प्रतिशत तक की कमी आयी है.
खबर की माने तो, पीएमसीएच के अधीक्षक का कहना है कि, काम पर नहीं लौटने वाले जूनियर डॉक्टरों का वेतन कटेगा. इसके साथ ही जो इंटर्न काम पर नहीं लौटेंगे, उनकी सेवा बाधित मानी जाएगी और उनको प्रमाण पत्र नहीं दिया जाएगा. हड़ताली डॉक्टरों पर विभाग के निर्देश के अनुसार कार्रवाई भी की जाएगी. वहीं जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल की ह से मरीजों कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.