राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई शुरू, संजय झा ने कहा- हमारा गठबंधन बिहार में ही है

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की की बैठक शुरू हो चुकी है. जिसे लेकर कई दिग्गज नेता जुट चुके हैं. बैठक के लिए एजेंडा भी तय कर लिया गया है. इस बैठक में शामिल होने के लिए तमिलनाडु, केरल, बंगाल और झारखंड के प्रतिनिधि भी पहुंचे हैं. वहीं इस बैठक में करीब 60 लोगों ने शिरकत की है.

वहीं बैठक से पहले जदयू के महासचिव संजय झा ने अपने बयान दिए है. उन्होंने कहा कि, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हर मुद्दे पर चर्चा होगी. वहीं अरुणाचल प्रदेश में 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की बात को लेकर कहा कि, अरुणाचल के मुद्दे पर भी बात होगी. उसका असर बिहार में देखने को नहीं मिलेगा. हमारा गठबंधन बिहार में है, उसके बाहर हम आमने-सामने लड़ते रहे हैं.

संजय झा ने यह भी कहा कि अरुणाचल में हमारे विधायक समर्थन दे रहे थे, इसके बाद भी क्यों तोड़ा, ये मंथन का विषय. विरोधी निशाना साध रहे, इसके अलावा उनके पास क्या काम? उनका कहना है कि, बिहार में सरकार पूरे पांच साल तक चलेगी. इस पांच साल में किसी के लिए कोई संभावना नहीं है. वहीं इस बैठक में पार्टी के आगे की रणनीति पर भी चर्चाएं की जायेंगी. वहीं बैठक में नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

Share This Article