सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर जहां कानून की हवा निकाल कर रख दी तो वहीं स्थानीय प्रशासन को भी कटघरे में खड़ा किया है। दरअसल अपराधियों ने आज अवैध खनन की चेकिंग में गए खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी को अपना निशाना बनाया और उन पर गोलीबारी की। गनीमत रही कि उमेश चौधरी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई । मामला मटिहानी थाना क्षेत्र के लौकाटोल की है। फिलहाल खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी के द्वारा मटिहानी थाने में मामला दर्ज कराया गया है ।
दरअसल आज जिला के खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी को सूचना मिली थी कि मटिहानी थाना क्षेत्र के लोकाटोल में दर्जनों गाड़ियों से अवैध तरीके से बालू की खुदाई एवं ढ़ुलाई की जा रही है इसी सूचना के आधार पर उमेश चौधरी पूरे दलबल के साथ लौकाटोल की ओर रवाना हुए । लेकिन जैसे ही वह पसपूरा ढाला पर पहुंचे तो तकरीबन एक दर्जन गाड़ियां बालू एवं मिट्टी भरकर आ रही थी ।
जिसे खनन पदाधिकारी उमेश चौधरी के द्वारा रोका गया और उनमें से एक गाड़ी को मटिहानी थाने भी भेज दिया गया । लेकिन इतने में ही खनन माफियाओं की पूरी टीम जमा होने लगी और तकरीबन 20 की संख्या में खनन माफिया पहुंच गए और पदाधिकारी की गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। जिसका विरोध करने पर माफियाओं ने उमेश चौधरी पर गोली चला दी गनीमत रही की उमेश चौधरी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। इस हमले में उमेश चौधरी मामूली रूप से घायल भी हुए हैं तथा उनकी गाड़ी को भी अपराधियों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है । फिलहाल पीड़ित पदाधिकारी के द्वारा अज्ञात माफियाओं के विरुद्ध थाने में मामला दर्ज करवाया गया है ।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट