LJP सांसद ने कह दिया- बिहार में गिर जाएगी नीतीश सरकार, फिर से होगा चुनाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की सियासत से बड़ी खबर सामने आ रही है । एलजेपी सांसद और पार्टी के सांसद प्रिंस राज ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिहार में सरकार गिरने की बात कहते हुए मध्यावधि चुनाव की बात कही है। वहीं पार्टी नेता रामेश्वर चौरसिया ने भी कहा कि बीजेपी अरुणाचल प्रदेश वाला खेल बिहार में भी खेलेगी।

अरुणाचल प्रदेश प्रकरण पर बयान देते हुए एलजेपी सांसद और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज ने कहा है कि बिहार में मध्यावधि चुनाव होना तय है। नीतीश कुमार की सरकार कभी भी गिर सकती है। इस बीच उन्होनें ये भी कहा है कि बिहार में एलजेपी अपना विस्तार करने में जुटी है। अगले चुनाव में तगड़ी चुनौती के लिए पार्टी खुद को तैयार कर रही है।

वहीं एलजेपी नेता रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश में अगर पार्टी के 6 विधायक पाला बदलकर बीजेपी के साथ चले गए तो इसके लिए खुद नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं। रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड बिहार चुनाव में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है। नीतीश कुमार का दिन छोटा होता जा रहा है। ऐसे में उनकी पार्टी के नेता सुरक्षित भविष्य की तलाश में जुट गए हैं।

रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि जो घटना अरुणाचल प्रदेश में हुई, वही कहानी बिहार में दोहराई जाएगी। उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी को वन मैन शो बना कर रखा हुआ है उनका वही हाल होने जा रहा है, जो आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू का हुआ।

Share This Article