नालंदा : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 422 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पूर्ण शराबबंदी  होने के बावजूद यहां शराबियों को शराब की कमी नहीं होती. लगातार शराब बेचने या पकड़े जाने की खबर सामने आती ही रहती है. पुलिस विभाग भी इसपर गाहे-वगाहे कार्रवाई करती है और शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करती है. इसके बावजूद बिहार में शराब की बिक्री धड़ल्ले से होती है. ऐसा ही एक और मामला नालंदा से सामने आया है. यहां पुलिस ने 422 लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद किया है.

नालंदा जिले के लहेरी थाना अंतर्गत अलग अलग जगहों पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान डीएसपी सदर डॉ. शिब्ली नॉमानी ने बताया कि पहली कार्रवाई लहेरी थाना अंतर्गत रामचंद्रपुर मछली मार्केट के पास की गई. जहां ई-रिक्शा पर लोड होकर 03 कार्टून अंग्रेजी शराब व देशी शराब ले जाया जा रहा था. पुलिस को देखते ही शराब माफिया फरार हो गए. वहीं, दूसरी कार्रवाई मेहरपर में की गई.

जहां से 120 पीस देशी शराब बरामद की गई. और तीसरी बड़ी खेप गंगनदिवान से बरामद की गई . सभी विभिन्न ब्रांडों के 307 लीटर विदेश शराब के साथ एक माफिया को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से 51,640 रूपया नगद 3 एटीएम कार्ड, आधार कार्ड सहित एक मोबाइल बरामद किया है. गिरफ्तार शराब माफिया की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के निवासी मोहम्मद चांद के रूप में हुई है.

Share This Article