सिटी पोस्ट लाइव: जेडीयू की दो दिवसीय बैठक कल से शुरू होने जा रही जो कि दो दिनों तक चलेगी. इस बैठक को लेकर पूर्ण रूप से तैयारी कर ली गयी है. यह बैठक पटना में स्थित कर्पूरी सभागार में किया जायेगा, जिसमें कई राज्यों के जेडीयू के नेता शामिल होंगे. यह बैठक 26 और 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी.
यह दोनों बैठकें नीतीश कुमार की अध्यक्षता में की जाएगी. वहीं 26 दिसंबर को राष्ट्रीय पदाधिकारियों और 27 को राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है. इस बैठक में नीतीश कुमार सभी जेडीयू नेताओं के साथ मिलकर चर्चाएं करेंगे और एजेंडा तय किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक, इस बैठक में बिहार प्रदेश अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, सचिव, महासचिव और कई वरिष्ठ नेता शामिल होने. इन सभी के ठहरने का भी इंतजाम किया गया है. खबर यह भी आई थी कि इस बैठक में बंगाल में होने वाले चुनाव में जेडीयू की भूमिका क्या होगी उसपर भी चर्चा की जाएगी.