श्रीलंका दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में तेंडुलकर

City Post Live - Desk

श्रीलंका दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में तेंडुलकर

सिटी पोस्ट लाइव : सचिन तेंडुलकर के बेटे अर्जुन तेंडुलकर का इंडिया अंडर 19 टीम में चयन हो गया है. उन्‍हें श्रीलंका के दौरे के लिए टीम का हिस्‍सा बनाया गया है. मुंबई की अंडर-14 और अंडर-16 टीमों में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाने के बाद अर्जुन को भारत की जूनियर टीम में जगह बनाने में सफलता प्राप्‍त हुई है. श्रीलंका दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम में अर्जुन तेंडुलकर को पहली बार जगह मिली है. अर्जुन के राष्ट्रीय जूनियर टीम में चुने जाने के पीछे दो वजहें खास रहीं. एक तो भारत की अंडर 19 और इंडिया A के कोच राहुल द्रविड़ के टीम चयन को लेकर एक खास निर्देश और दूसरा अर्जुन का जेन्युइन फास्ट बोलर होना उनके हक में रहा.

सूत्रों के अनुसार अंडर 19 टीम चयन के बाद सिलेक्शन समिति से जुड़े एक सूत्र से जब अर्जुन के चयन पर सवाल पूछा गया तो इसकी वजह साफ हो गई. सवाल था कि आखिर अर्जुन को अंडर 19 टीम में यह मौका कैसे मिला, जबकि कूच बिहार ट्रॉफी में उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा था. इसमें विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में वह 43वें स्थान पर ही थे? सूत्र ने बताया, अगर आप चयन किए हुए खिलाड़ियों की लिस्ट देखें, तो आप पाएंगे कि इन खिलाड़ियों में अर्जुन ही ऐसा बोलर है, जो तेज गेंदबाज है, जिसने 15 से ज्यादा विकेट अपने नाम किए हैं. जिन गेंदबाज के खाते में अर्जुन से ज्यादा विकेट हैं, वह स्पिन गेंदबाज हैं. इसके अलावा अजय देव गौड (33 विकेट) ऐसे गेंदबाज हैं, जो पूर्ण रूप से ऑलराउंडर हैं. लेकिन अजय स्लो मीडियम पेस गेंदबाज है, जबकि अर्जुन तेज गेंदबाज.

इसके अलावा सूत्र ने यह भी बताया कि अभी हाल ही में वेस्ट और साउथ जोन के जोनल मैच उना में हुए हैं. इन मैचों में तेंडुलकर जूनियर का परफॉर्मेंस काबिले तारीफ रहा है और उन्होंने यहां एक मैच में 37 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए, जिनमें से 3 विकेट एक ही स्पेल में लिए थे. कई लोगों को यह बात नहीं मालूम कि उना में जोनल मैच चल रहे हैं और यहां अर्जुन ने शानदार परफॉर्मेंस कर चयनकर्ताओं को प्रभावित किया है.

Share This Article