लालू यादव की फोर्थ स्टेज की किडनी की हुई जांच, विडियो आया सामने

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बुधवार को किडनी की जांच की गई. रिम्स में इलाजरत चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद को अस्‍पताल के कार्डियोलॉजी बिल्डिंग के पांचवे तल्ले में जांच के लिए लाया गया. यहां यूरोलॉजिस्ट डॉ अरशद जमाल, डॉ. बीसी राणा प्रताप, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सुरेश टोप्पो, मेडिसिन के डॉ. डीके झा ने उनका इलाज किया.

जानकारी के अनुसार उन्हें किडनी संबंधित जांच के लिए लाया गया. अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप और बरियातू थाना के पुलिसकर्मी भी मौके पर मौजूद रहे. लालू प्रसाद के फोर्थ स्‍टेज के किडनी की जांच की जा रही है. उन्‍हें रिम्‍स के पेइंग वार्ड से व्‍हील चेयर की मदद से कार्डियोलॉजी बिल्डिंग लाया गया. उनके परिवार के लोग लालू प्रसाद के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर परेशान हैं। वे लगातार लालू की रिपोर्ट ले रहे हैं.

लालू प्रसाद की किडनी महज 25 फीसद काम कर रही है. डॉ. उमेश प्रसाद के इस बयान ने लालू प्रसाद के समर्थकों को सकते में डाल दिया था. किडनी की स्थिति की जांच के लिए बुधवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच पेइंग वार्ड से निकाल कर सुपरस्पेशलिटी ब्लॉक के पांचवे तल्ले स्थित यूरोलॉजी विभाग ले जाया गया. यहां उनका अल्ट्रासाउंड किया गया.

Share This Article