पुलिस की वेश में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, हुई फायरिंग

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में अब नक्सलियों का आतंक बढ़ रहा है. दरअसल, खबर बिहार के जमुई जिले की है जहां पुल निर्माण कंपनी के प्लांट पर नक्सली पुलिस की भेस में पहुंचे और मजदूरों से हाथापाई कर खूब उत्पात मचाया. इस दौरान दो मजदूर घायल भी हो गए. यह घटना जिले के खैरा थाना इलाके के कुरवाटांड़ के पास नदी में हो रहे पुल निर्माण के प्लांट पर हुई.

इस घटना के बाद मजदूरों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. वहीं फिलहाल पुल निर्माण का कार्य भी रोक दिया गया है. खबर की माने तो, नक्सलियों ने 2 दिन पहले लेवी की मांग की थी और धमकाया था कि लेवी नहीं देने पर अंजाम बुरा होगा.

वहीं मौके पर नक्सली पुलिस की भेस में पहुंचे थे. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. मजदूरों से हाथापाई के दौरान फायरिंग भी की गयी थी. फिलहाल पुलिस को इस मामले में अभी कुछ अहम जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस छानबीन में लगी है.

Share This Article