खाकी वर्दी फिर हुई बदनाम, बीएमपी की महिला सिपाही के साथ पुलिस ने किया दुष्कर्म

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: राजधानी पटना से एक खबर आई है, जहां खाकी वर्दी एक बार फिर से बदनाम हुई है. दरअसल, पटना के हैप्पी जर्नी होटल में एक महिला सिपाही और एक पुरुष सिपाही एक साथ पकड़े गए. यह घटना राजीव नगर थानांतर्गत रोड नंबर 14 की है, जहां यह होटल स्थित है.

महिला सिपाही के किसी और पुरुष सिपाही के साथ होटल में रहने की खबर महिला सिपाही के पति को मिल गयी. जिसके बाद महिला सिपाही का पति भी उस होटल में पहुंच गया और दोनों को साथ पकड़ लिया. दोनों को पुलिस राजीवनगर थाने ले आई. वहीं महिला सिपाही का पति भी पुलिस ही है.

दोनों को थाने में लाने के बाद पुरुष सिपाही पर महिला सिपाही के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही खुद बीएमपी पांच में है और प्रतिनियुक्ति पर बक्सर में तैनात है. सिपाही बहाली की परीक्षा के दौरान उसकी ड्यूटी पटना में लगी है. जबकि आरोपित राजीव कुमार सहरसा जिला पुलिस बल में आर्मोरर के पद पर तैनात है. हालांकि इसके पीछे पूरा मामला क्या है. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

Share This Article