सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन कोहरे और कड़ाके की सर्दी में रेल पटरियों की पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोलमैन और गैंगमैन को जल्द ही ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से लैस करने जा रहा है। लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में कोहरे की वजह से विमानों और ट्रेनों की रफ्तार प्रभावित होने से यात्रियों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, पुणे-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2:30 घंटे, पद्मावत स्पेशल ट्रेन दो घंटे, एसी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 1:30 घंटे, पार्सल स्पेशल ट्रेन 6:30 घंटे, अर्चना एक्सप्रेस स्पेशल और लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन 1:30 घंटे, जबकि चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1:15 घंटे देरी से लखनऊ आईं हैं।
लखनऊ एयरपोर्ट प्रशासन के मुताबिक, कोहरे की वजह से मंगलवार को लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाला इंडिगो का विमान 6ई-279 निरस्त कर दिया गया है। बेंगलुरु से आने वाला इंडिगो का विमान 6ई-651 भी निरस्त रहेगा। इसके पहले सोमवार को लखनऊ-दिल्ली एयर इंडिया का विमान एआई-1914, दिल्ली- लखनऊ एयर इंडिया का विमान एआई-1922 और मुंबई से लखनऊ आने वाला गो एयर का विमान जीआठ-397 निरस्त कर दिया गया था।
इसके अलावा सऊदी अरब सरकार ने बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से बाहर से अपने यहां आने वालीं उड़ानों पर एक सप्ताह के लिए रोक लगा दी है। इसका असर लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी पड़ा है। लखनऊ से दम्माम और रियाद जाने वाली एयर इंडिया की उड़ानें भी करीब एक सप्ताह तक निरस्त कर दी गईं हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जगतोष शुक्ल ने मंगलवार को बताया कि रात 11 बजे से सुबह सात बजे तक रेल पटरियों की जांच करने वाले लखनऊ मंडल के 486 पेट्रोलमैन को जैकेट एवं परिधान उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोहरे और कड़ाके की सर्दी में रेल पटरियों की पेट्रोलिंग करने वाले पेट्रोलमैन और गैंगमैन को जल्द ही ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम से भी लैस किया जाएगा। बढ़ते कोहरे की वजह से रेलवे क्रॉसिंग पर अब रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगाए गए हैं।
Comments are closed.