डॉक्टर फैमिली हत्याकांड ;बड़ा खुलासा-डॉक्टर ने सबको मार कर ली थी आत्म-हत्या

City Post Live

2 बेटियों और पत्नी को मारकर खुद लटका था फांसी पर, पति डॉक्टर-पत्नी थी बैंक मैनेजर

पुलिस ने डॉक्टर के कमरे से डिप्रेशन की दवा और पर्ची बरामद की थी.

सिटी पोस्ट लाईव ; समस्तीपुर में एक साथ हुए ट्रिपल मर्डर केस में चौकाने वाला खुलसा हुआ है. गौरतलब है कि 21 मई को बैंक मैनेजर ,उसकी पत्नी और दो बेटियों की लाश संदेहास्पद स्थिति में घर में मिली थी.इस परिवार के मौत कांड की पोस्टमार्टम चौंकानेवाली है. सदर अस्पताल के तीन डॉक्टरों की बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार डॉ. रितेश की बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर पत्नी पूजा, बेटी सृष्टि और श्रेया की गला घोंटने के कारण मौत हुई है. डॉ. रितेश की मौत फांसी लगाने से हुई है. चारों शव का पोस्टमार्टम करीब 30 से 36 घंटे बाद हुई थी. पुलिस अब इस मामले में फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.

पुलिस ने शवों का बिसरा रिजर्व कराया था। ट्रेकिया भी निकालकर फॉरेंसिक लैब भेजा गया है. पुलिस मान रही है कि रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या से पूर्व बैंक मैनेजर व दोनों बच्चियों को नशीली दवा तो नहीं दी गई थी.बाहरी लोगों के प्रवेश का कोई सुराग नहीं मिला है. अब तक की जांच में घर के अंदर चार लोगों के अलावा किसी और के होने का सबूत नहीं मिला है.- सीसीटीवी फुटेज में भी रविवार रात के बाद सोमवार सुबह बैंक मैनेजर की नौकरानी को नीचे से ऊपर जाते हुए देखा गया था.

फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर बाहरी लोगों के होने का कोई प्रमाण नहीं पाई है. डॉ. रितेश की सास रामदुलारी देवी ने थाने में आवेदन देकर समधी व समधन पर दामाद को हत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.पुलिस ने डॉक्टर के कमरे से डिप्रेशन की दवा और पर्ची बरामद की थी. पुलिस का मानना है कि इस  घटना में कहीं से भी बाहरी लोगों की संलिप्तता अबतक सामने नहीं आई है.पुलिस के अनुसार  डॉ. रितेश ने डिप्रेशन के कारण पत्नी व बेटियों की हत्या के बाद खुद फांसी से लटका था. रितेश के कमरे से डिप्रेशन की दवा व डॉक्टर की पर्ची भी बरामद की गई थी.

Share This Article