सीएम के निर्देश के बाद आज सूबे के सभी थानों की पुलिस ने शराब सेवन नहीं करने की ली शपथ

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: 9 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार ने मद्य निषेध की बैठक की थी, जिसमें उन्होंने पुलिसकर्मियों के शराब सेवन नहीं करने को लेकर शपथ ग्रहण करने का फरमान जारी किया था. जिसके बाद आज भलीभांति सूबे के सभी पुलिसकर्मियों को शराब सेवन नहीं करने को लेकर 11 बजे शपथ दिलवाई गयी.

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शपथ लिया कि, ‘मैं शपथ लेता हूं कि अपने जीवनकाल में कभी शराब का सेवन नहीं करूंगा. अगर मैं कभी भी शराब से जुड़ी किसी गतिविधि में लिप्त पाया गया, तो मैं कड़ी कार्रवाई के लिए उत्तरदायी होऊंगा.”

बता दें कि बिहार में शराबबंदी लागू है और इससे पहले भी कई बार पुलिसकर्मियों द्वारा शराब नहीं पीने को लेकर शपथ दिलवाई गयी थी लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा सही से उसे निभाया नहीं गया, जिसके बाद एक बार फिर से शपथ ग्रहण कराया गया है.

Share This Article