22 दिसंबर को बुलाई गयी नीतीश कैबिनेट की बैठक, सात निश्चय पार्ट 2 के कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : अभी-अभी बड़ी खबर सामने आ रही है। 22 दिसंबर को बिहार कैबिनेट की बैठक बुलायी गय़ी है। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। 22 दिसंबर को संवाद में कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। बैठक 4:30 बजे संवाद में होगी। बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बैठक में सात निश्चय पार्ट 2 के कई विभागों के प्रस्ताव पर कैबिनेट अपनी मुहर लगाएगा।

Image

बता दें कि पिछले मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में 20 लाख लोगों को रोजगार देने का फैसला लिया गया था। अगले पांच साल में ये रोजगार दिया जाएगा। युवाओं को रोजगार के लिए 5 लाख का अनुदान भी मिलेगा। नीतीश कुमार के इस फैसले को एक तरह से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को जवाब के तौर पर भी देखा जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि आरजेडी नेता ने चुनाव के दौरान पहली कैबिनेट में 10 लाख नौकरी का वादा किया था।

वहीं पिछली कैबिनेट की बैठक में जिन एजेंडों पर मुहर लगी है इसमें कोरोना वैक्सीन को लेकर भी सरकार ने बड़ा फैसला लिया। सरकार ने साफ किया है कि सूबे में लोगों को कोरोना का टीका मुफ्त में लगेगा। इसके अलावा सात निश्चय पार्ट-2 को मंजूरी दी गई । सूबे में अब इंटर पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार और ग्रेजुएशन करने वाली छात्रा को 50 हजार रुपये की सहायता दी जाएगी। हर जिले में कम से कम एक मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा।

Share This Article