सिटी पोस्ट लाइव : पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी विधायक नितिन नवीन की ओर से किसान चौपाल लगाया गया। पटना के बुद्ध मार्ग अवस्थित बिहार स्काउट एंड गाईड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय विधि मंत्री सह पटना साहिब सासंद रविशंकर प्रसाद , केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, वीआईपी सुप्रीमो और मंत्री मुकेश सहनी, पटना की महापौर सीता साहू समेत कई नेता मौजूद थे।इस मौके पर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा किसानों के आय को दोगुना करने के लिए बनाये गए नए कृषि कानून के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धन्यवाद किया गया।
इस अवसर पर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा की मोदी सरकार की कृषि कानून ने देश के किसानों के लिए नए अवसर खोल दिये है। कॉमन सर्विस सेंटर के तहत मोबाइल एप के जरिए किसानों को दुनिया भर के बाजार से जोड़ने का काम मोदी जी की सरकार ने कर दिखाया है। अब किसान जब चाहे जहां चाहे और जिस बाजार में चाहे अपने फसल को बेच सकता है। इस क़ानून से किसानों को आजादी मिली है। ये कोई नयी बात नही है , 2019 के अपने घोषणा पत्र में कांग्रेस पार्टी ने कहा था कि वे कृषि मंडी कानून कों समाप्त कर देंगे। शरद पवार ने भी इसी तरह की बात कहते हुए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को एक पत्र लिखा था। मनमोहन सिंह की सरकार जिसमें राजद,सपा, सीपीआई सीपीएम सभी शामिल थे,वे चाहकर भी 20 वर्षो में ये लागू नही कर पाए।
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा कि ये केंद्र की मोदी सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि ऐसा कानून जो किसानों के हित की रक्षा करने वाला है , वो सरकार ने लागू कर दिया है। 2013 में राहुल गांधी ने भी सभी कांग्रेस शासित राज्यो के मुख्यमंत्रियों की बैठक में किसानों के लिए उनके फल और सब्जियों के लिए किसी भी बाजार में बेचने की बात की थी लेकिन आज ये विरोध किसान बिल का नही कर रहे है बल्कि मोदी सरकार के विरुद्ध उनका गुस्सा है,किसानों का हित नही है। मोदी सरकार देश के दस करोड़ किसानों के बैंक खाते में प्रति वर्ष छह हजार रुपये किसान सम्मान निधि जमा कराती है, वो किसान विरोधी नही है और ये बात देश का हर किसान समझता है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने अपने संबोधन में कहा कि सत्तर वर्षो में पहली बार किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं की शुरुआत की जैसे सिचाई के लिए सस्ती बिजली उपलब्ध कराना, MSP में प्रति वर्ष लगातार बढ़ोतरी करना, मिट्टी की हेल्थ कार्ड, निम कोटिंग यूरिया द्वारा यूरिया की काला बाजारी रोकने जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाये गए है और किसानों की आमदनी दुगुनी करने में जो बाधाएं थी उस कानून में संशोधन कर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों के लिए नया कानून बनाया।
नित्यानंद राय ने कहा कि भ्रम फैलाने वालो से किसानों को सावधान रहना होगा, न तो MSP समाप्त होने वाला है और न ही मंडी, अब ये किसानों को स्वतंत्रता है कि वो अपना फसल किसे बेचे। मोदी सरकार के रहते हुए किसानों को धोखा देने की हिम्मत कोई नही कर सकता। इस कानून ने कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम से फार्मिंग करने की छूट किसानों को दी है। तेजस्वी यादव चुनाव में हार के लिए अपना आक्रोश किसानों के बहाने आंदोलन कर अपना विरोध प्रकट कर रहे है।
बिहार सरकार के पशुपालन मंत्री मुकेश साहनी ने आये हुए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि आज देश में किसानों के नाम पर राजनीति की जा रही है।केंद्र की मोदी सरकार किसानों का आदर और सम्मान करने वाली सरकार है। किसान सम्मान के लिए प्रतिबद्ध मोदी सरकार मत्स्य सम्पदा के लिए भी नीली क्रांति की योजना लेकर आयीं है।
मुकेश सहनी ने कहा कि एनडीए की सरकार किसानों और युवाओं के लिए आनेवाले समय में बिहार में चौड़ प्रोजेक्ट के तहत नए रोजगार का सृजन किया जाएगा, और साथ हीं दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में मौजूदा बीस लाख लीटर से बढ़ाकर 40लाख लीटर करने के लक्ष्य पर बिहार सरकार काम कर रही है। इस कार्यक्रम को महापौर सीता साहू ने भी संबोधित कर बांकीपुर से नितिन नवीन को विजयी बनाने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया।