मांझी का PM मोदी वाला अंदाज दिखा, नीतीश की तारीफ में पढ़ रहे कसीदे

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिल्कुल पीएम मोदी के अंदाज में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बता दिया है कि ‘बिहार में का बा’। मांझी ने इसके लिए नीतीश कुमार की उन तस्वीरों का सहारा लिया है जिसमें वे ग्लास ब्रिज पर घूमते नजर आ रहे हैं। दरअसल पिछले दिनों मांझी पर सवाल खड़े होने लगे थे कि वे कही फिर से पलटी मार के महागठबंधन का दामन न थाम ले । इसके बाद से वे लगातार आक्रामक तरीके से आरजेडी पर हमवालर हैं और अब तो बिल्कुल नये अंदाज में सीएम नीतीश कुमार की तारीफ की है।

जीतन राम मांझी ने ट्वीट करते हुए बिल्कुल कविता वाले अंदाज में लिखा है कि

“बिहार में का बा”
पूछने वाला सब ई देखा…
बिहार में ईहो बा…
अब मत पूछिहा कि बिहार में का बा…
काहे कि एहिजा न्याय के साथ विकास बा…
एहिजा सुशासन के सरकार बा…
एहिजा सबके मान-सम्मान बा…

पूर्व सीएम ने अपने ट्वीट में सीएम नीतीश कुमार की उन तस्वीरों का सहारा लिया है जिसमें वे राजगीर में नये बने ग्लास ब्रिज का भ्रमण कर रहे हैं। देश का दूसरा और पूर्वोतर भारत का पहला ग्लास ब्रिज बिहार में बनकर तैयार हो चुका है। इसे पर्यटकों के लिए कभी भी खोला जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के नेचर सफारी में ग्लास ब्रिज को बनाया गया है। राजगीर का नेचर सफारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजक्ट है।

जीतन राम मांझी ने ट्वीट के जरिए पीएम मोदी वाला वो अंदाज दिखाया है जिसे उन्होंने बिहार चुनाव के दौरान मंच से दिखाया था। पीएम मोदी ने चुनावी रैलियों में खुलकर भोजपुरिया अंदाज में बताय़ा था कि ‘बिहार में का बा’। दरअसल पीएम मोदी ने उसी बहाने निशाना साध रहे विपक्ष पर तगड़ा हमला बोला था अब मांझी भी विपक्ष पर कुछ उसी अंदाज में बोला है। दरअसल मांझी पिछले दिनों आरजेडी के ऑफर पर कही न कही भटकते नजर आ रहे थे। मांझी ने तेजस्वी यादव को बेटा समान बताते हुए उन्हें बिहार का युवा नेता तक बताया था।इसके बाद कही न कही बिहार की सियासत में ये सवाल उठने लगे थे कि क्या मांझी का मन डोल रहा है।

लेकिन अब मांझी ने फिर से अपना मन बदल लिया है। दरअसल मांझी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बिहार में क्राइम के लिए जिम्मेवार ठहराते हुए कहा था कि अगर आरजेडी चाह ले तो बिहार में 80 फीसदी क्राइम खुद-ब-खुद कम हो जाएगा। इसके बाद अब मांझी का ये ट्वीट इशारे कर रहा है कि उनकी आस्था सीएम नीतीश में बरकरार है।

Share This Article