सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में राजद और जदयू के बीच लगातार वार-पलटवार जारी है. दोनों पार्टी के नेता एक-दूसरे के खिलाफ में बोलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी बीच जदयू पार्टी के नेता अजय आलोक ने अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट कर राजद को अपने घेरे में लिया है.
खबर की माने तो, राजद ने अपने सभी विधायकों और विधान परिषद् के सदस्यों को लेकर एक आदेश जारी किया था, जिसके मुताबिक राजद के फंड में 10 हजार रुपये जमा करने के लिए कहा गया था. इस आदेश के बाद विधायकों ने विरोध भी किया था लेकिन प्रस्ताव का पालन राजद के सभी विधायकों के द्वारा किया गया.
इसी मामले पर जदयू पार्टी के नेता अजय आलोक ने ट्वीट करते हुए कहा कि, पहले टिकट के लिए पैसा दो , जीतने के बाद तनख़्वाह में कमीशन दो , हार गए हो तो पेन्शन में कमीशन दो , अबे नोट खाते हो क्या ? भूख की सीमा होती हैं , पैसा के मामले में लालू प्रसाद जी आपसे आगे निकल गया ये , कुबेर का राक्षसी साधक हैं ये.
पहले टिकट के लिए पैसा दो , जीतने के बाद तनख़्वाह में कमीशन दो , हार गए हो तो पेन्शन में कमीशन दो , अबे नोट खाते हो क्या ? भूख की सीमा होती हैं , पैसा के मामले में @laluprasadrjd जी आपसे आगे निकल गया ये , कुबेर का राक्षसी साधक हैं ये pic.twitter.com/33NFJIutfe
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) December 19, 2020
राजद के विधायकों वाला जमा किया जाने वाला फंड हर जिलों में पार्टी के ऑफिस के किराया और संगठन के खर्च में काम आएगा. जेडीयू नेता ने तंज कसते हुए कहा कि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पैसों के मामले में लालू प्रसाद को भी पीछे छोड़ दिया है.