श्रेयसी सिंह ने दिया खिलाडियों को बड़ा गिफ्ट, जमुई में बनने जा रहा भव्य स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : विधायक बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने जमुई वासियों को बड़ा तोहफा दिया है. जिले में खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों के दशकों की मांग पूरी होने जा रही है. इसके लिए प्रक्रिया जिला प्रशासन ने शुरू कर दी है. दरअसल जमुई में अब एक भव्य स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स बनने जा रहा है. जिसकी मांग अरसे से की जा रही है. जिसे लेकर श्रेयसी सिंह ने जिला प्रशासन से बात भी की थी.

बता दें ये कॉम्प्लेक्स शहर के पूर्वी भाग में किउल नदी के दूसरी तरफ बनने जा रहा है. केंद्रीय सहायता मद की राशि से लगभग 11 करोड की लागत से स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया जाएगा. जहां जिले के एथलीट के अलावा बाकी खेल के खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. जाहिर है जमुई जिले में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो अलग-अलग खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुके हैं. जैवलिन के खिलाड़ी अंजनी कुमारी, सुदामा यादव और सूरज कुमार के अलावा रोशन कुमार, राजकुमार गुप्ता जैसे दर्जनों खिलाड़ी संसाधनों के अभाव के बावजूद अपनी सफलता का परचम लहराकर नाम कमाया है.

विधायक बनने के बाद अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्रेयसी सिंह ने खिलाड़ियों की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन से स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स की मांग की थी. विधानसभा चुनाव के दौरान श्रेयसी सिंह ने जिले के खिलाड़ियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को जाना था. जिसमें खिलाड़ियों ने यह मांग की थी कि एक बड़े खेल के मैदान जहां सभी सुविधा मौजूद रहे उसकी जरूरत है. इस पर जिले के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने मुहर लगा दी है. इसे लेकर स्थानिय लोगों में काई ख़ुशी है. उनका कहना है कि स्पोर्टिंग कॉम्प्लेक्स बनने से खिलाडियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का सही जगह मिलेगा. जिससे वे देश का नाम रौशन कर पाएंगे.

Share This Article