सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाले के विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता और रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञन चिकित्सा संस्थान (रिम्स) में इलाजरत राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी फंक्शनिंग तीसरे से चौथे स्टेज पर चिंताजजनक स्थिति में पहुंच गयी है। इसे लेकर उनके समर्थक और परिजन काफी परेशान हैं. ऐसे में अब उनका हालचाल जानने लालू के छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शुक्रवार देर शाम रांची पहुंचे. सेवा विमान से रांची पहुंचे तेजस्वी यादव ने किसान आंदोलन, बिहार की राजनीति और अन्य मुद्दे पर मीडियाकर्मियो के सवालों का जवाब देने से बचते दिखे.
बता दें चुनाव के बाद पहली बार लालू यादव से तेजस्वी यादव मिलने पहुंचे हैं. इससे पहले उन्होंने चुनाव से पहले मुलाकात की. बताते चलें रिम्स में पिछले दो वर्षां से लालू प्रसाद के स्वास्थ्य पर नजर रखे चिकित्सकों की टीम के हेड डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि उनकी किडकी फंक्शनिंग तीसरे स्टेज पर थी, लेकिन बढ़ती उम्र और विभिन्न स्वास्थ्य कारणों से अब उनकी किडनी फंक्शनिंग की स्थिति चौथे स्टेज पर पहुंच गयी है। किडनी फंक्शनिंग पांचवें और अंतिम स्टेज में पहुंचने पर विकट स्थिति उत्पन्न हो सकती है, ऐसे हालात में मरीज के लिए डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट ही विकल्प के रूप में बचता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य में गिरावट एक दिन में नहीं आती, यह सतत प्रक्रिया है, किडनी हो या हार्ट अथवा लंग्स हो या कोई अन्य अंग हो, एक बार डैमेज होने के बाद उसकी स्थिति खराब होती जाती है।
गौरतलब है लालू यादव की गिरती सेहत से तेजस्वी यादव बहुत परेशान हैं. लेकिन मिलने के बाद अपने पिता को बिहार की राजनीति में हुए उठापटक से अवगत करेंगे. तेजस्वी यादव दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक पेईंग वार्ड में लालू प्रसाद के साथ होंगे और उनके साथ ही दोपहर का खाना खाएंगे. जाहिर है एक पिता जो उनके राजनीतिक गुरु भी है उनकी दूरी तेजस्वी के लिए तकलीफ जरुर देती है. लेकिन इन चार घंटों में वे अपने पिता की सेहत से लेकर राजनीति पर भी बातचीत करेंगे.