सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के औरंगाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर आई है, जहां एक फूस के घर में आग लगने से भाई-बहन जिंदा ही जल गए और उनकी मौत हो गयी. यह घटना जिले के देव थाना क्षेत्र के पड़रिया टोले ढाबी की है. मृतक की पहचान संदीप कुमार (7 वर्ष) और संगीता कुमारी (5 वर्ष) के रूप में हुई है.
जानकारी के मुताबिक, गांव के स्थानीय निवासी बलिराम भुइयां का है. दरअसल, जब यह घटना घटी तब बलिराम भुइयां और उनकी पत्नी घर में उपस्थित नहीं थे जबकि दोनों के बेटा और बेटी घर में अकेले थे. फिर अचानक से घर में आग लग गयी.
आग घर में कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. आग लगने के बाद किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से आग को बुझाया गया लेकिन वे दोनों बच्चों को बचाने में नाकामयाब रहे. नतीजन जिंदा ही जलकर दोनों की मृत्यु हो गयी. वहीं इस घटना के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की जा रही है.