शराब कारोबारी पर टूटा पुलिस का कहर, भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी पुलिस कप्तान डॉ० सत्यप्रकाश के निर्देश पर झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद के नेतृत्व में पुलिस ने आरएस ओ०पी० क्षेत्र के बेहट गांव से एक कारोबारी को शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। उसके बाद एसडीपीओ  आनंद झंझारपुर थाना,अड़रिया ओ०पी० थाना,रुद्रपुर थाना और पुलिस लाइन से आये कांस्टेबल के साथ भैरवस्थान थाना क्षेत्र के रैयाम के पासवान टोला और मेहत गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में बनावटी शराब कुल 450 लीटर नष्ट किये।

इतना ही नहीं अंग्रेजी शराब 22 पीस 8.250 लीटर और देशी शराब 80 लीटर बरामद किये। आरएस ओ०पी० क्षेत्र के बेहट गांव से शराब कारोबारी पिता महेश मंडल के पुत्र रमेश मंडल के घर से शराब बरामद किये। इसके बाद भैरवस्थान के रैयाम गांव के पासवान टोला में लालटून पासवान,विल्टू पासवान,डोमा पासवान,विभिषण पासवान की पत्नी,आशिष पासवान,बौएलाल पासवान समेत पच्चीस कारोबारी के घर छापेमारी कर बनावटी शराब भारी मात्रा में नष्ट किया गया।

वहीं जगदीश पासवान के पुत्र रमेश पासवान के घर से 22 पीस अंग्रेजी शराब 8.250 लीटर, गुड़ 60 किलो और पुलिस लिखा बाइक बरामद किया। वहीं मेहत से जागेश्वर राम के पुत्र धनेश्वर राम के घर से लगभग 4 लीटर देशी शराब और बाइक गिरफ्तार हुआ है। वहीं तीनों कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ आशीष आनंद ने बताया कि शराब बेचने वालों की खैर नही, इसी तरह से लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी चलती रहेगी। शराब कारोबारी कारोबार करना छोड़ दे, नहीं तो जेल जाने के लिए तैयार रहे। दो दिनों में दो बड़ी छापेमारी कर पुलिस ने शराब कारोबारी में हड़कंप मचा दिया हैं।

Share This Article