सिटी पोस्ट लाइव: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया है और उन्होंने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी से बिहार में लम्बे समय से बंद रह रहे स्कूलों को खोलने का अनुरोध किया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,” जनहित में. नीतीश कुमार जी एवं अशोक चौधरी से अनुरोध है कि COVID नियमों का पालन करते हुए अब सरकारी विद्यालयों को खोलने का निर्देश दें. विद्यालय बंद होने से सबसे अधिक ग़रीबों के बच्चें प्रभावित हो रहें हैं.” बता दें कि बिहार में जब से लॉकडाउन हुआ है तब से स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन कराई जा रही है. वहीं बिहार में सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के पास ऑनलाइन पढ़ाई करने की सुविधा नहीं है, जिसके कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है.
जनहित में .@NitishKumar जी एवं @AshokChoudhaary से अनुरोध है कि COVID नियमों का पालन करते हुए अब सरकारी विद्यालयों को खोलने का निर्देश दें।
विद्यालय बंद होने से सबसे अधिक ग़रीबों के बच्चें प्रभावित हो रहें हैं।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) December 17, 2020
यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले ही जीतन राम मांझी ने खुद अपने ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी. साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पुत्र करार दिया था, जिसके बाद वे विवादों में घिर गए.