तेजस्वी पर जदयू का प्रहार, कहा-महागठबंधन को अधर में छोड़ राजद के भ्रष्टाचारी युवराज पुनः लापता

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इनदिनों सक्रिय राजनीति से दूर हैं. वे कहां हैं इसका पता पार्टी को भी नहीं है. अब इसे लेकर एकबार फिर पक्ष विपक्ष पर हमलावर है. तेजस्वी यादव वैसे तो सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और लगातार नीतीश सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे हैं लेकिन वे सक्रिय रूप ने गायब हैं. ऐसी स्थिति में भला सत्ताधारी पार्टी हमला करने से कैसे पीछे हट सकती है. इसे लेकर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने बड़ा प्रहार किया है.

उन्होंने तेजस्वी के साथ राजद से पूछा है कि जनता जानना चाहती है कि तेजस्वी कहां हैं. राजद इसकी जानकारी दें. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि महागठबंधन को अधर में छोड़ राजद के भ्रष्टाचारी युवराज @yadavtejashwi पूर्व की भांति पुनः लापता | कुनबा हताश | उम्मीद है नवसामंतवाद का अपना प्रतीक मचिया साथ ले गए होंगे पर कहाँ? इसकी खबर तो होनी चाहिए! बिहार के आम अवाम जानना चाहते हैं, @RJDforIndia स्पष्टीकरण दे।

बता दें तेजस्वी पर अक्सर गायब हो जाने का आरोप लगता रहता है. बता दें तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव के बाद भी सक्रिय राजनीति से गायब हो गए थे. जिसे लेकर सत्ताधारी पार्टी ने लापता का इश्तिहार भी लगवा दिया था. इतना ही नहीं मुजफ्फरपुर  में चमकी बुखार के वक्त भी तेजस्वी नहीं थे, इसके बाद राजधानी पटना जब बारिश के पानी में डूब गई थी, उस वक्त भी तेजस्वी यादव पर लापता होने का आरोप लगा था. और अब जब विधानसभा चुनाव खत्म हुआ है तब भी उनपर लापता होने का आरोप जदयू लगा रही है. देखना होगा कि इस सवाल का जवाब तेजस्वी खुद देते हैं या पार्टी जानकारी देती है.

Share This Article