सिटी पोस्ट लाइव : अवैध शराब उत्पादन व तस्करी करने वालों के खिलाफ धरहरा पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. नक्सल प्रभावित इलाकों में रात्रि गश्ती, छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में प्रखंड क्षेत्र में शत प्रतिशत शराबबंदी लागू करवाने को लेकर धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बलों ने नक्सल प्रभावित सुदूर पहाड़ी तराई व जंगली क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब उत्पादन कर तस्करी करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान धरहरा पुलिस व रैप जवानों ने संयुक्त रूप से प्रखंड के नक्सलप्रभावित मताडीह पंचायत के बरमन्नी व उसके आसपास के पहाड़ी जंगलों में घण्टों छापेमारी की. हालांकि पुलिस रेड की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वाले तस्कर चिन्हित स्थानों को छोड़ कर भाग खड़े हुए.
इस दौरान पुलिस ने चार शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया.और 60 प्लास्टिक गेलन में अवैध महुआ देशी शराब निर्माण हेतु रखे गए 600 किलो फुला महुआ विनष्ट कर दिया.पुलिस उत्पादन में उपयोग किये जाने वाले समानों को भी नष्ट कर जमींदोज कर दिया.धरहरा पुलिस की कार्यवाई से अवैध शराब माफिया,उत्पादन करने वालों और तस्करों सहित पीने पिलाने वालों में हड़कंप मचा है. छापेमारी में धरहरा थाना पुलिस व पदाधिकारी उपस्थित रहे.इस दौरान धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. ऐसे में अवैध शराब माफिया,तस्कर,उत्पादन करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी.