पैक्स चुनाव के लिए फिर से कवायद हुई शुरू, जनवरी में जारी होगी मतदाता सूची

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के चुनाव के लिए एक बार फिर से कवायद शुरू हो गयी है. बिहार के 38 जिलों के 1287 पैक्सों में चुनाव होना है. इसके साथ ही राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने नया वोटर लिस्ट बनाने का निर्देश जारी कर दिया है तथा नयी मतदाता सूची 4 जनवरी 2021 को जारी किया जायेगा.

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले दो बार बिहार में प्राथमिक कृषि साख समिति के चुनाव को स्थगित किया जा चूका है. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि प्राथमिक कृषि साख समिति के कार्यकारिणी का चुनाव होगा. इसके लिए कट ऑफ डेट 15 दिसंबर तय किया गया है. बता दें कि यह चुनाव इससे पहले अक्टूबर में होने वाला था लेकिन बाढ़ के चुनाव को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया था.
खबर की माने तो राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने कुल 1287 पैक्सों के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ये पैक्स शेखपुरा को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों के हैं. नए चुनाव को लेकर वोटर बनने का कट ऑफ डेट 15 दिसम्बर है, जबकि इसके पहले बनी सूची में उन्हीं को वोटर बनाया गया था जो 20 फरवरी तक पैक्स सदस्य बने थे. 133 पैक्सों का सबसे अधिक चुनाव दरभंगा में, बेगूसराय में 95, मधुबनी में 78  जबकि 66 पैक्सों का चुनाव पटना में होना है. शेखपुरा को छोड़कर शेष सभी 37 जिलों के हैं, जिसकी मतदाता सूची 4 जनवरी 2021 को जारी कर दी जाएगी.

Share This Article