सिटी पोस्ट लाइव: आज शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कैबिनेट की बैठक होगी. इस बैठक में राज्य से जुड़े सभी जरूरी सरकारी व अहम फैसले लिए जायेंगे. बता दें कि इस कैबिनेट में पार्टियों में कैबिनेट का विस्तार करने और विभाग से जुड़े फैसले भी लिए जायेंगे.
आपको यह भी बता दें कि इससे पहले नयी सरकार के गठन के बाद केवल एक बैठक बुलाई गयी थी और उसके बाद एक भी बैठकें नहीं हुई. इस दौरान कई साड़ी खबरें आ रही कि बीजेपी और जेडीयू के बीच घमासान चल रहे हैं और नेताओं के बीच भी मन मुटाव कायम है. लेकिन नीतीश कुमार के इस फैसले से इस पर से पर्दा उठ चूका है.
आज पूरे 28 दिन के बाद यह बैठक बुलायी गयी है. आज की बैठक के बाद ही पता चल पायेगा की कौन- कौन से फैसले राज्य की जनता के हित में लिए जायेंगे.