उपायुक्त छवि रंजन ने स्लो डाटा एंट्री पर शोकॉज करने का दिया निर्देश

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में धोती साड़ी लुंगी योजना, झारखंड खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत हरा राशन कार्ड की प्रगति, धान अधिप्राप्ति, आधार सीडिंग, पीडीएस सेंटर्स की जियो टैगिंग, वन नेशन वन राशन कार्ड आदि की समीक्षा की गई। झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हरा राशन कार्ड बनाए जाने की प्रखंडवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने एक सप्ताह के अंदर योग्य लाभुकों की डाटा एंट्री एवं स्वीकृति सुनिश्चित करने का निदेश दिया है। उपायुक्त ने कहा कि यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है जिन प्रखंडों में लाभुकों की फाइनल लिस्ट प्रकाशित की जा चुकी है, उसकी रिपोर्ट जिला आपूर्ति कार्यालय को तुरंत उपलब्ध कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए।
झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत हरा राशन कार्ड की कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने स्लो डाटा एंट्री पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्लो डाटा एंट्री पर संबंधित पदाधिकारी को शोकॉज जारी करने का निर्देश दिया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को उपायुक्त ने कांके प्रखंड का भ्रमण कर डाटा इंट्री की जांच करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने स्लो डाटा एंट्री पर कांके एवं रातू प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारियों का वेतन भी स्थगित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डाटा एंट्री से संबंधित कार्य पूर्ण करने का रिपोर्ट शनिवार तक आवश्यक रूप से दें।
किसानों को धान अधिप्राप्ति सेंटर लेकर आएं पदाधिकारी : उपायुक्त
जिले में धान अधिप्राप्ति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी और प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को फील्ड विजिट कर किसानों को धान अधिप्राप्ति केंद्रों तक लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीसीओ एवं बीएसओ किसानों के पास जाएं और धान के साथ उन्हें धान अधिप्राप्ति केंद्र तक लाएं। उपायुक्त ने एक सप्ताह में सभी 24 केंद्रों में जिला प्रबंधक को धान अधिप्राप्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने धोती साड़ी योजना की समीक्षा की। प्रखंड वार योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को योजना के तहत बकाया राशि वापस करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, माण्डर और कांके को शो कॉज करने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत प्रखंड एवं डीलर वाइज पीएमजीकेएवाई और एनएफएसए तहत अनाज के उठाव तथा वितरण की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने जिला में चीनी, नमक वितरण की भी समीक्षा की। बैठक में यूआईडी सीडिंग, पीडीएस सेंटर की जियो टैगिंग एवं ऑफलाइन पीडीएस दुकानों की भी समीक्षा उपायुक्त की ओर से की गयी। उन्होंने यथाशीघ्र इससे संबंधित कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। बैठक में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर संबंधित पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
Share This Article