सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में चोरों का उत्पात इन दिनों चरम पर है। ताजा मामला बछवारा थाना क्षेत्र के नारेपुर बाजार की है, जहां बीती रात चोरों ने आभूषण दुकान का दीवाल काटकर लगभग चार लाख से अधिक के आभूषणों की चोरी कर ली है। पीड़ित दुकानदार नरेश शाह ने बताया कि बीती रात को लगभग 7:00 बजे शाम में अपने प्रतिष्ठान को बंद करके घर गए थे और सवेरे लोगों के द्वारा उन्हें इस घटना की सूचना दी गई ।
जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा गया कि पीछे से दीवार कटा हुआ था और दुकान के शेफ को खोलकर चोरों ने सभी जेवरात चुरा लिए थे। दुकानदार नरेश शाह ने बताया कि दुकान में तकरीबन 50 ग्राम सोने के आभूषण एवं 4 किलो चांदी के आभूषण थे जिन पर चोरों ने हाथ साफ किया है। फिर इस बात की सूचना पुलिस को दी गई ,मौके पर पहुंचकर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
बेगूसराय से सुमित कुमार रिपोर्ट