सिटी पोस्ट लाइव: एक तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बढ़ रहे अपराध पर विराम लगाने के लिए एक पर एक बैठकें कर सभी जिलों के डीएम व एसपी को निर्देश देते रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अपराध कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. सीएम लगातार बैठकें कर रहे हैं जबकि अपराधी आसानी से अपने मनसूबे में कामयाब होकर पुलिस को खुली चुनौतियां दे रहे हैं.
इसी बीच खबर मुज़फ्फरपुर की है जहां पटना के ठेकेदार की हत्या कर दी गयी है. यह घटना मुज़फ्फ़रपुर जिले के पानापुर ओपी इलाके के रघई घाट की है. जानकारी के मुताबिक, ठेकेदार की पहचान पटना के कंकडबाग में रहने वाले ठेकेदार योगेन्द्र कुमार के रूप में हुई है. वह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मोतिहारी गए थे. जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ स्कॉर्पियो कार से मीनापुर के रास्ते पटना लौट रहे थे, मीनापुर के पानापुर ओपी इलाके के रघई घाट पुल के पास ही दो अपाची बाइक से दो अपराधी आए और स्कॉर्पियो को घेरकर पिस्टल तान दिया. उसके बाद अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी.
इस घटना के बाद योगेन्द्र को अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल में उन्हें मृत बताया गया. वहीं अपराधी मौके से फरार हो गए. इस घटना के बारे में पुलिस को सूचना दे दी गयी है, जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में लगी है.