सीएम नीतीश कुमार ने रोहतास के रेहल गांव को दी बड़ी सौग़ात….

City Post Live
Citypostlive

 

सिटीपोस्टलाईव:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के रोहतास दौरे पर रहे। मुख्यमंत्री  रोहतास जिले के रेहल गांव पहुंचे और जिलेवासियों को विकास की कई योजनाओं की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा भी की। इस दौरान सीएम ने कहा कि यहां अब ढिबरी नहीं बिजली से घर रौशन होगा।सीएम नीतीश कुमार के साथ कृषि मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव के अलावा सरकार के तमाम पदाधिकारी साथ में थे. गौरतलब है कि रेहल नक्सल परभावित कैमूर पहाड़ी पर है और आजादी के 70 साल बाद कोई मुख्यमंत्री यहां पंहुचा है. सीएम ने रेहल में 7 निश्चय के विभिन योजनाओ का निरीक्षण किया.

सोलर कुकर से बनेगा खाना

वही सीएम नीतीश कुमार ने सोलर कुकर से खाना बनाने की योजना की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्राथमिक स्कूलों में भी सोलर एनर्जी से मिड डे मील बनेगा। सीएम ने कहा रेहल गांव में जल्द ही ग्रिड के माध्यम से बिजली पहुंचाई जाएगी। साथ ही सड़कों का निर्माण भी जल्द कराया जाएगा। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसके लिए भी व्यवस्था कराई जाएगी।

 

Share This Article