भाजपा विधायक को आवास खाली करने का प्रशासन ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: सारठ से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री रणधीर सिंह के रांची स्थित सरकारी मकान को खाली कराने के लिए शनिवार को प्रशासन की टीम उनके आवास पर पहुंची। लेकिन रणधीर सिंह आवास पर नहीं थे और दंडाधिकारी ने जब उनसे संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि मकान खाली करने के लिए वे सामानों की पैकिंग कर रहे हैं। इसके बाद प्रशासन की ओर से उन्हें 48 घंटे का वक्त सामान खाली करने के लिए दिया। इस अवधि में विधायक ने आवास खाली नहीं किया तो जबरन उनका सामान घर से बाहर निकाला जाएगा। दंडाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम सरकारी आवास खाली कराने पहुंची थी। विधायक के एक कर्मी ने बताया कि सामान की पैकिंग शुरू हो चुकी है।
अगले दो दिनों में आवास खाली कर देंगे। दंडाधिकारी डुंगडुंग ने बताया कि विधायक की ओर से सामान की पैकिंग शुरू कर दी गई हैं। इसके लिए 2 दिन का समय मांगा गया है। अगर 48 घंटे में वह आवास खाली कर देते हैं तो ठीक हैं। इसके बाद भी विधायक आवास खाली नहीं करते हैं तो जबरन आवाज खाली कराया जाएगा । भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री रणधीर सिंह का डोरंडा स्थित एफ टाइप पशुपालन भवन का यह बांग्ला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक स्टीफन मरांडी को अलॉट हुआ है। स्टीफन मरांडी फिलहाल रशियन हॉस्टल के क्वार्टर नंबर 178 में रहते हैं।