सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों शादी का सीजन है. शादियों में नाच गाने और ऑर्केस्ट्रा का प्रोग्राम जारी है. फूहर गानों पर रोज किसी न किसी का वीडियो भी वायरल हो रहा है. ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हुआ है. जिसमें नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अनिल सिंह बार बालाओं के साथ डर्टी डांस करते नजर आ रहे हैं. दरअसल प्राचार्य अनिल सिंह 4 दिन पहले रोहतास के राजपुर गांव में शादी समारोह में शामिल हुए थे. जिसमें नाच गाने और बार बालाओं के ठुमके लग रहे थे. ऐसे माहौल में अनिल खुद को रोक नहीं पायें और मंच पर चढ़कर नर्तकियों के साथ नृत्य करने लगे. आरा जिला उखाड़ देब किला गाने पर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद अनिल सिंह ने खुद इसपर सफाई पेश की है. उन्होंने बताया कि यह वीडियो के शादी समारोह की है. जो चार दिन पहले हुई थी. उजले कोट में झुम रहे ये कटिहार नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल साहब का प्रोफेशनल बालाओं के साथ डांस का वीडियो वायरल होने के बाद हर तरफ उनकी इस करतूत की निंदा हो रही है. एक शिक्षक द्वारा बार बालाओं का हाथ पकड़ डांस का यह वीडियो समाज को अच्छा संदेश बिल्कुल नहीं देता. बता दें पिछले कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड के किशनपुर पंचायत के मुखिया और सरपंच पति का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वे दोनों बार-बालाओं के साथ ठुमके लगाते दिखे थे.