सिटी पोस्ट लाइव : सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी अमित कुमार और रजनी प्रिया की भागलपुर स्थित न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में ही दूसरी संपत्ति शुक्रवार को जब्त हुई। सीबीआई अधिकारियों की मौजूदगी में दो कट्ठे में बने तीन मंजिले मकान और उसके अंदर के सामान को जब्त किया गया।
अमित और प्रिया की संपत्ति सील करने की प्रक्रिया गुरुवार से ही शुरू हो गई है। पहले दिन इसी मोहल्ले में एक घर को सील किया गया था। दूसरे दिनन्यू विक्रमशिला कॉलोनी के प्राणवती लेन के रोड नंबर दो में स्थित इस मकान को सील किया गया। हालांकि यह मकान भी पहले मकान की तरह पूरी तरह खाली था। अंदर सिर्फ एक फ्रिज मिला। गैरेज में एक ओमनी कार लगी थी, जिसपर एलपीयू लिखा था। दोपहर एक बजे सीबीआई अधिकारी मकान का ताला तुड़वाकर जगदीशपुर सीओ और अन्य अधिकारियों के साथ अंदर घुसे। इस तीन मंजिले मकान में छह फ्लैट बने हैं और सबके सब खाली हैं।
बताया गया कि जिस समय तक सीबीआई ने इश्तेहार चिपकाया था उस समय तक इस मकान के सभी फ्लैट में किरायेदार रहते थे, लेकिन इश्तेहार चिपकाने के बाद किरायेदार मकान खाली कर चले गए। पूरे मकान में सात जगहों पर ताला लगा था। एक-एक ताला को तोड़ा गया। पहले तो मकान खोलकर अंदर एक-एक चीज की जांच की गई। बाद में ताला जड़कर उसपर सील-मुहर लगायी गयी। इसके बाद एक बैनर भी चस्पा किया गया, जिसपर जिला दंडाधिकारी के आदेशानुसार लिखा था- वाद संख्या आरसी 2172017ए0016/एसी-2 नई दिल्ली में पारित आदेश के आलोक में सीआरपीसी की धारा 83 के तहत अधिग्रहित संपत्ति।
बता दें कि अमित और प्रिया की 13 संपत्ति और है जिसे सील किया जाना है। इसमें से दो संपत्ति न्यू विक्रमशिला कॉलोनी में ही है। इसके अलावा वार्ड नंबर 20 में भी कई संपत्तियां हैं।आज भी संपत्ति सील करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।